मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) अभिनेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद डॉ. अमोल कोल्हे आगामी फिल्म में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की भूमिका निभाने के लिए अपनी ही पार्टी के नेता के निशाने पर आ गए हैं।
सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है। राकांपा के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने गोडसे के विचारों का ‘‘समर्थन’’ करने के लिए अभिनेता से सांसद बने कोल्हे के खिलाफ हमला किया है। शिरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद कोल्हे ने कहा है कि ऐतिहासिक किरदार निभाने का मतलब यह नहीं कि वह उस व्यक्ति को आदर्श मानते हैं या उसका समर्थन करते हैं।
कोल्हे अभिनीत हिंदी फिल्म ‘‘व्हाई आई किल्ड गांधी’’के ट्रेलर के अनुसार यह फिल्म 30 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। मंत्री और राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने शुक्रवार को मामले को शांत करने की कोशिश की।
पाटिल ने कहा, ‘‘कोल्हे ने 2017 में फिल्म की शूटिंग पूरी की। वह 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राकांपा में शामिल हुए थे। उस फिल्म के बाद कोल्हे ने एक मराठी धारावाहिक में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका भी निभाई। लोगों ने उन्हें अभिनेता के साथ-साथ सांसद के रूप में भी स्वीकार किया है।’’
पाटिल ने कहा, ‘‘लोकसभा में भी उनका प्रदर्शन अच्छा है. आप उनके भाषणों को यूट्यूब पर देख सकते हैं। उन्होंने शाहू महाराज, ज्योतिराव फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जैसे महान समाज सुधारकों के विचारों का भी समर्थन किया है। हम (गोडसे पर आधारित) फिल्म की निंदा करते हैं।’’
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद राकांपा नेता आव्हाड ने इस मुद्दे को लेकर कोल्हे पर निशाना साधा था। आव्हाड ने कहा, ‘‘ट्रेलर बताता है कि अमोल कोल्हे ने नाथूराम गोडसे की भूमिका निभाई है। उन्होंने एक अभिनेता के रूप में गोडसे का किरदार निभाया, लेकिन यह वास्तव में उसके विचारों का समर्थन है। आप कलाकार की आड़ में गांधी की हत्या को सही नहीं ठहरा सकते।’’
कोल्हे ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए बृहस्पतिवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की। कोल्हे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि मैंने वह भूमिका निभाई, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं चरित्र के विचारों का समर्थन करता हूं।’’
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.