scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशअभिनेता आशीष वारंग का 55 वर्ष की आयु में निधन

अभिनेता आशीष वारंग का 55 वर्ष की आयु में निधन

Text Size:

मुंबई, छह सितंबर (भाषा) ‘सूर्यवंशी’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता आशीष वारंग का 55 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। उनकी टीम ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अभिनेता की टीम ने उनके आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर एक पोस्ट में कहा कि अभिनेता ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘गहरे दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि आशीष वारंग का पांच सितंबर को रात 12:00 बजे निधन हो गया, वह बीमारी से बहादुरी से जूझ रहे थे और हृदयाघात से पीड़ित थे। वह एक तेजस्वी व्यक्ति थे जिनकी दयालुता और गर्मजोशी ने कई लोगों के जीवन को छुआ। हालांकि वे हमें छोड़कर चले गए हैं, लेकिन उनका प्यार और यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति।’’

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वारंग काफी समय से बीमार थे।

अंदरूनी सूत्र ने बताया, ‘‘पिछले दिसंबर में उन्हें पीलिया होने का पता चला था, लेकिन वे इससे उबर गए थे। हालांकि, उसके बाद उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गई। कल ठाणे के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।’’

उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments