scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअभिनेता एजाज खान की पत्नी को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया गया

अभिनेता एजाज खान की पत्नी को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया गया

Text Size:

मुंबई, 29 न‍व‍ंबर (भाषा) अभिनेता और टी.वी. शो बिग बॉस में नजर आए एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला (40) को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने जोगेश्वरी के पश्चिम उपनगर स्थित गुलीवाला के आवास पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की और वहां से 130 ग्राम का मादक पदार्थ बरामद किया।

सीमा शुल्क विभाग ने एजाज खान के कार्यालय में काम करने वाले एक चपरासी को कूरियर सेवा के माध्यम से विदेश से 100 ग्राम मेफेड्रन मंगवाने के आरोप में आठ अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान गुलीवाला की भूमिका भी सामने आई।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने साल 2021 में खान को भी कथित मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

महाराष्ट्र में हाल ही में विधानसभा चुनाव में एजाज खान ने मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें केवल 155 मत ही मिले थे।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments