scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअभिनेता आदित्य राजपूत बाथरूम में मृत पाए गए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अभिनेता आदित्य राजपूत बाथरूम में मृत पाए गए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. टीवी के कुछ शो में काम करने के बाद उन्होंने ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया. वह इसमें कास्टिंग डायरेक्टक के तौर पर काम करते थे.

Text Size:

नई दिल्ली : अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत सोमवार को अंधेरी में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी है.

वहीं खबरों के मुताबिक अभिनेता आदित्य का शव बाथरूम मिला और उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है. आदित्य के दोस्त और बिल्डिंग के वॉचमैन उन्हेंं लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ऐसे रहा करियर

आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. टीवी के कुछ शो में काम करने के बाद उन्होंने ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया. वह इसमें कास्टिंग डायरेक्टक के तौर पर काम करते थे.

उनकी इस तरह मौत को लेकर बॉलीवुड सदमे में है. आदित्य सिंह राजपूत ने फिल्म ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ में काम किया था. टीवी पर लगभग 300 से ज्यादा विज्ञापनों में भी काम किया.

इसके अलावा वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में भी आदित्य ने काम किया था. पिछले काफी समय से उन्होंने प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था.

आदित्य ने अपना करियर 17 साल की उम्र में शुरू किया था. वह दिल्ली के रहने वाले थे, लेकिन परिवार उत्तराखंड का रहने वाला था. परिवार में मां-पिता के अलावा एक बड़ी बहन हैं. वह शादी के बाद अमेरिका चली गई थीं. स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद आदित्य ने कई परीक्षाएं दी थीं. लेकिन वह मुंबई और अपना अलग तरह का करियर बनाना शुरू किया.


यह भी पढ़ें : जातिमुक्ति एक नैतिक विचार हो, न कि जातिवाद-विरोधी कानून से बचने की चाल


 

share & View comments