संभल (उप्र), 23 अप्रैल (भाषा) संभल जिले में स्थानीय प्रशासन लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़क पर अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक ढांचों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिसमें एक मस्जिद और एक मंदिर का एक हिस्सा शामिल है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, संभल-बहजोई मार्ग पर हयातनगर थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अतिक्रमण कर मस्जिद का निर्माण किया गया था और इसी सड़क के दूसरी तरफ एक मंदिर का एक हिस्सा बना हुआ है।
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने कहा कि हाल ही में किए गए भूमि सर्वेक्षण में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण का पता चला है।
उन्होंने कहा, ‘संभल से हयातनगर जाने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी की है। हाल ही में नपाई के दौरान पाया गया कि सड़क पर ही मस्जिद का निर्माण किया गया है। इसी तरह, एक मंदिर का एक हिस्सा सड़क पर अतिक्रमण कर बनाया गया है जिसमें एक बरामदा और एक कुआं शामिल है। हम जल्द ही अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू करेंगे।’
मिश्रा ने यह भी कहा कि पास की ग्राम सभा की जमीन पर अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधि संचालित की जा रही थी।
उन्होंने कहा, ‘उवैस नामक व्यक्ति ने बिना अनुमति के दुकान खोली थी, जिसे अब हटा दिया गया है। उसे चेतावनी दी गई है कि भविष्य में किसी भी तरह का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।’
एसडीएम ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के लिए आधिकारिक तौर पर दर्ज की गई जमीन का इस्तेमाल वर्तमान में मदरसा चलाने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘रिकॉर्ड से पता चलता है कि यह जमीन प्राथमिक विद्यालय के लिए है, लेकिन कोई स्कूल मौजूद नहीं है। इसकी जगह मदरसा चलाया जा रहा है। हम पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं और विस्तृत जांच कर रहे हैं। अगर कोई अनियमितता पाई जाती है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
स्थानीय लोगों का दावा है कि मस्जिद और मंदिर करीब 25 से 30 साल से मौजूद हैं। इसपर एसडीएम ने कहा, ‘चाहे वे कितने भी समय से वहां हों, अगर वे सड़क पर हैं, तो उन्हें स्वतंत्र और सुरक्षित सार्वजनिक आवागमन सुनिश्चित करने के लिए हटाया जाना चाहिए।’
भाषा सं जफर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.