scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशराष्ट्र-विरोधी, भ्रामक सामग्री फैलाने वाले 40 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई: पुलिस

राष्ट्र-विरोधी, भ्रामक सामग्री फैलाने वाले 40 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई: पुलिस

Text Size:

लखनऊ, 13 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई के बाद के घटनाक्रम के मद्देनजर राष्ट्र-विरोधी सामग्री और भ्रामक पोस्ट प्रसारित करने के आरोप के संबंध में 40 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऑनलाइन झूठी या भड़काऊ जानकारी प्रसारित करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश की निगरानी में एक विशेष टीम पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर से विभिन्न सोशल मीडिया मंचों की 24 घंटे निगरानी कर रही है।

बयान में कहा गया, ‘अब तक 40 अकाउंट की पहचान की गई है और उनके खिलाफ संबंधित जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर अपराध मुख्यालय के माध्यम से सभी 40 खातों को ‘ब्लॉक’ करने का प्रयास भी किया जा रहा है।’

डीजीपी प्रशांत कुमार ने लोगों से अपील की कि वे ऐसी कोई भी असत्यापित जानकारी साझा न करें जिससे दहशत फैल सकती है, नागरिकों को गुमराह किया जा सकता है या भारतीय सेना की छवि खराब हो सकती है।

उन्होंने लोगों से उत्तर प्रदेश पुलिस के ‘फैक्ट-चेक’ से संबंधित आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल (यूपीपीवायरलचेक) के माध्यम से किसी भी समाचार, चित्र या वीडियो को सत्यापित करने का आग्रह किया।

भाषा सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments