कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), तीन अप्रैल (भाषा) डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, टांडा से पिछले पांच वर्षों में रैगिंग और अनुशासनहीनता में संलिप्तता के आरोप में 22 छात्रों को निष्कासित किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य मिलाप शर्मा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘संस्थान रैगिंग को लेकर बहुत सख्त है और पिछले एक वर्ष में पांच छात्रों को रैगिंग एवं संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद निष्कासित किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि होली के दिन एक अन्य छात्र को चाकू घोंपने वाले छात्र को निष्कासित कर दिया गया और उस पर 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
वर्ष 2009 में परिसर में रैगिंग की घटना के बाद से कॉलेज रैगिंग को गंभीरता से लेता है। उस घटना में 19 वर्षीय एमबीबीएस छात्र अमन सत्य काचरू की मौत हो गई थी।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास स्थित कॉलेज के लड़कों के छात्रावास में चार वरिष्ठ छात्रों द्वारा पीटे जाने के बाद काचरू की मौत हो गई थी।
कॉलेज की रैगिंग रोधी समिति के सदस्य सचिव डॉ. मुनीश सरोच ने कहा कि रैगिंग और अनुशासनहीनता में संलिप्तता के आरोप में पिछले पांच साल में 22 छात्रों को निष्कासित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई रैगिंग को समाप्त करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है तथा उन्होंने रोकथाम के कड़े उपायों की आवश्यकता पर बल दिया।
भाषा सुरभि जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.