लखनऊ, 17 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में अनधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ एक से 30 अप्रैल तक चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 18,816 चालान काटे गए हैं। परिवहन विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस अभियान के 16वें दिन परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने समीक्षा बैठक की जिसमें सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले जिलों और न्यूनतम योगदान वाले 20 जिलों की सूची तैयार की गई है।
इसमें कहा गया कि न्यूनतम प्रदर्शन वाले जिलों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनपदों में बरेली, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, एटा, कानपुर देहात, बहराइच, चंदौली, संत रविदास नगर, चित्रकूट, गोरखपुर, आंबेडकरनगर, गाजीपुर और हमीरपुर शामिल रहे।
अभियान के नोडल अधिकारी और अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि जिन जिलों में अभियान की गति धीमी रही, उनमें अमरोहा, कासगंज, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सुलतानपुर, सिद्धार्थनगर, मऊ, इटावा, फर्रुखाबाद, बदायूं, संभल, श्रावस्ती, झांसी, संतकबीरनगर, बस्ती, शामली, महराजगंज, देवरिया, हाथरस और ललितपुर शामिल हैं जिनके परिवहन अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया गया है।
भाषा राजेंद्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.