पुणे, 10 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार शाम कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक था और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सामूहिक जिम्मेदारी है।
भारत और पाकिस्तान के तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत होने के बाद पूर्व रक्षा मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत हमेशा शांति और संवाद के पक्ष में रहा है। अगर इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं तो उनका स्वागत है। हालांकि, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सामूहिक कर्तव्य है।’’
उन्होंने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही ‘‘सटीक’’ हमले किए हैं।
पवार ने कहा, ‘‘यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक थी।’’
उन्होंने कहा कि भारत का किसी भी पाकिस्तानी सैन्य अड्डे या नागरिक क्षेत्र पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था।
भाषा
शफीक प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.