मुंबई, 10 जून (भाषा) मुंबई यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने और पीछे बैठने पर 6,200 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई बृहस्पतिवार को की गई। यातायात पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, केवल दक्षिण मुंबई में ही 3,100 से अधिक लोगों के खिलाफ बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने या पीछे बैठने पर कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘ बृहस्पतिवार से, शहर की यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया। दोपहिया वाहन चलाते समय या उस पर पीछे बैठते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले कार्रवाई सिर्फ वाहन चलाने वालों के खिलाफ होती थी, लेकिन अब वाहन पर बिना हेलमेट पहने पीछे बैठने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।’’
उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन 2,344 दोपहिया वाहन चालकों, पीछे बैठे 3,421 लोगों और अन्य 516 लोगों के खिलाफ हेलमेट नहीं पहनने को लेकर कार्रवाई की गई।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को यातायात पुलिस ने बिना वजह हॉर्न बजाने वाले 2,500 वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी।
भाषा निहारिका अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.