देहरादून, चार अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के तिमणी में हाल में कथित रूप से शराब के नशे में अपने वाहन से दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में चमोली जिले के प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ मोहम्मद शाह हसन को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को रविवार को सौंपी गयी संबंधित रिपोर्ट में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के शराब पीने तथा उसके प्रभाव से दूसरों को गंभीर चोटें पहुंचने का उल्लेख किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की गई जिससे स्वास्थ्य सेवा की गरिमा और जनता का विश्वास प्रभावित हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉ हसन का आचरण उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का स्पष्ट उल्लंघन है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त कर डॉ हसन को जनहित में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की गयी है।
डॉ हसन ने तिलणी क्षेत्र में अपने स्कॉर्पियो वाहन से एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी थी जिससे उसपर सवार दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं।
अधिकारियों ने बताया कि निलंबन के दौरान डॉ हसन रुद्रप्रयाग मुख्यालय पर तैनात रहेंगे और विभागीय जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य विभाग को मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शीघ्र जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो नियमानुसार उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि विभाग में किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार या सेवा दायित्वों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल पीड़ित परिवारों के लिए दुखद है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की साख को भी नुकसान पहुंचाती है।
भाषा दीप्ति राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.