scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में पेड़ पर तेजाब डालने की घटना: एनजीटी ने वन अधिकारी को जांच के आदेश दिए

दिल्ली में पेड़ पर तेजाब डालने की घटना: एनजीटी ने वन अधिकारी को जांच के आदेश दिए

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पश्चिमी दिल्ली के उप वन संरक्षक को एक पेड़ पर कथित तौर पर तेजाब डालने के मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

अधिकरण एक पत्र याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें दावा किया गया था कि कीर्ति नगर के जवाहर कैंप में एक पेड़ पर अवैध रूप से तेजाब डालकर उसे जला दिया गया था।

हाल ही में दिए गए आदेश में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा, “पत्र याचिका में की गई शिकायत की प्रकृति को देखते हुए हमारा विचार है कि आवेदक की शिकायत पर सबसे पहले पश्चिमी दिल्ली के उप वन संरक्षक द्वारा विचार किया जाना चाहिए।”

पीठ में न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल भी शामिल हैं। पीठ ने कहा, “इसलिए, हम मूल आवेदन का निपटारा करते हुए पश्चिमी दिल्ली के उप वन संरक्षक को निर्देश देते हैं कि वे आवेदक की शिकायत पर विचार करें और आरोप की सत्यता का पता लगाएं तथा यदि आरोप सही पाया जाता है तो उचित सुधारात्मक और दंडात्मक कार्रवाई करें।”

उसने कहा, “इस कवायद को शीघ्रता से पूरा किया जाए।”

भाषा

प्रशांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments