scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअपराधआरोपी साहिल गहलोत का प्लान निक्की के मर्डर को सड़क हादसे का रूप देना था, परिवार ने भी की मदद

आरोपी साहिल गहलोत का प्लान निक्की के मर्डर को सड़क हादसे का रूप देना था, परिवार ने भी की मदद

साहिल ने दावा किया कि वह निक्की को कार से बाहर धकेलने का प्लान बनाया था. हालांकि, प्लान को अंजाम नहीं दे सका और उसने निक्की को निगमबोध घाट पर मार दिया.

Text Size:

नई दिल्ली : निक्की यादव का लिव-इन-पार्टनर सोमवार को पुलिस पूछताछ में दावा किया कि हत्या से पहले उसका प्लान इसे सड़क हादसे के रूप में दिखाना था. दिल्ली पुलिस के सूत्र ने यह जानकारी दी है.

साहिल ने दावा किया कि वह निक्की को कार से बाहर धकेलने का प्लान बनाया था. हालांकि, प्लान को अंजाम नहीं दे सका और उसने निक्की को निगमबोध घाट पर मार दिया, पुलिस सूत्र ने बताया.

गौरतलब है कि साहिल की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है. वह निक्की यादव मर्डर केस में मुख्य आरोपी है.

दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने शुक्रवार को पांच आरोपियों की पुलिस हिरासत मंजूर की थी. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया था कि क्राइम ब्रांच ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें साहिल के पिता वीरेंद्र शामिल हैं जिन पर बेटे की ‘षड़यंत्र’ में मदद का आरोप है. साहिल के पिता, आशीष, नवीन, अमर और लोकेश को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान साहिल के पिता वीरेंद्र ने न तो कोई पछतावा व्यक्त किया और न ही उन्हें कोई पछतावा है.

साहिल के पिता बीरेंद्र के खिलाफ पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिता को निक्की यादव की हत्या के पहले सब कुछ पता था और उन्होंने साहिल की मदद की. सूत्रों ने कहा कि वीरेंद्र ने स्पष्ट रूप से पुलिस को बताया कि उन्हें किसी भी तरह से निक्की को रास्ते से हटाना है.

गिरफ्तार लोगों में, नवीन – मुख्य आरोपी का चचेरा भाई – दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल है, जो साजिश रचने में साहिल के साथ था.

पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 201 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना), 202 (जानते हुए या यह मानने का कारण है कि अपराध किया गया है), और 212 (अपराधियों को शरण देना या छुपाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवीन पहला शख्स था जिसे साहिल ने निक्की को मारने के बारे में बताया था. निक्की को मारने के बाद साहिल सीधे उसके ढाबे पर पहुंचा. सभी आरोपी मित्रांव गांव में अपने परिवार के ढाबे में शव को फ्रिज में रखने में जुटे थे और शादी के बाद उसके ठिकाने लगाने की तैयारी शुरू कर दी थी.

निक्की की कथित तौर पर साहिल ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी, तब जब निक्की पता चल गया कि उसकी दूसरी महिला के साथ शादी होने वाली है.


यह भी पढ़ें: ‘मारपीट, गलत तारीख बताने का दबाव’, तेलंगाना में ‘पुलिस हिरासत के दौरान यातना’ से मौत पर बवाल


 

share & View comments