मुंबई, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में कथित तौर पर मशीन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखने के आरोप में एक निजी कंपनी के 22 वर्षीय प्रशिक्षु कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना 19 मई को प्रकाश में आई। उन्होंने बताया कि कंपनी महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) चिकलथाना में स्थित है।
उन्होंने बताया, ‘‘नरेगांव निवासी आरोपी ने भगवा रंग से पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। उसे देशद्रोह और अन्य अपराधों से संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी के अनुसार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने मजाक में ऐसा किया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.