नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) काले जादू से बीमारी को ठीक करने के बहाने बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 20 वर्षीय एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में एक 45 वर्षीय व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की पहचान यामीन के रूप में की गयी है । वह मंगोलपुरी का रहने वाला है और उसे सीमापुरी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार यह कथित घटना 29 जनवरी को हुई जब महिला अपनी बहन के साथ उसके घर पहुंची। परिजनों ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता की बहन को बाहर इंतजार करने के लिए कहा और फिर उसे नशीला पदार्थ देकर कथित तौर पर बलात्कार किया।
उन्होंने कहा कि बलात्कार पीड़िता ने 12 फरवरी को पुलिस को घटना की सूचना दी और दो दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और वह अपनी मां के जरिए यामीन के संपर्क में आई थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब उसकी मां ने 12 फरवरी को इलाज के बारे में पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बतायी और बाद में पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 354, 376 (बलात्कार) और 328 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रंजन रंजन उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.