scorecardresearch
Friday, 11 July, 2025
होमदेशभदोही में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

भदोही में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

भदोही (उप्र), 11 जुलाई (भाषा) भदोही में आठ साल की एक आदिवासी बच्ची का आधी रात में कथित रूप से उसके घर से अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने को लेकर एक व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घटनास्थल से मिले मोबाइल के ज़रिये ‘लोकेशन’ का पता लगाकर पुलिस ने भदोही-जौनपुर सीमा के पास निगोह रोड पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चलायीं।

मांगलिक के मुताबिक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी राजकमल चौहान उर्फ करिया जौनपुर के कुशा गांव का रहने वाला है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बीती रात दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद वह इधर आया था और घर के बाहर सो रही बच्ची का मुंह दबाकर उसे उठा ले गया और पुल के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

मांगलिक ने बताया कि बच्ची को शुक्रवार सुबह भदोही-जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में अबरना पुल के पास एक जंगल से अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में बरामद किया गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में उसे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता की तरफ से मिली तहरीर पर अपहरण, दुष्कर्म और अन्य सुसंगत धाराओं में जिले के सुरयावा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मांगलिक का कहना है कि बच्ची घर के बाहर सो रही थी। बृहस्पतिवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति उसका मुंह दबाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद बेहोशी की हालत में लड़की को छोड़कर भाग गया। सुबह मां-बाप द्वारा खोजने पर वह बेहोशी की हालत में मिली।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments