scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमुंबई ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेनन की कब्र को सम्मान देने का आरोप, BJP ने उद्धव ठाकरे पर उठाए सवाल

मुंबई ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेनन की कब्र को सम्मान देने का आरोप, BJP ने उद्धव ठाकरे पर उठाए सवाल

महाराष्ट्र की पिछली उद्धव ठाकरे की सरकार पर कब्र के सौंदर्यकरण के आरोप लगाए हैं. बीजेपी महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से भी माफी की मांग की है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई में हुए ब्लास्ट के पीछे के आरोपी याकूब मेमन की कब्र को लेकर विवाद छिड़ गया है. आरोप है कि याकूब की कब्र को सजाकर मजार में बदल दिया गया है. इसे लेकर बीजेपी लगातार सवाल कर रही है. बीजेपी का सवाल है कि एक गुनाहगार की कब्र को इतना खास ट्रीटमेंट और सम्मान आखिर क्यों दिया जा रहा है.

महाराष्ट्र की पिछली उद्धव ठाकरे की सरकार पर कब्र के सौंदर्यकरण के आरोप लगाए हैं. बीजेपी महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से भी माफी की मांग की है.

बीजेपी के नेता रीम कदम ने याकूब की कब्र की तस्वीरें पोस्ट की हैं और पूछी है कि क्या उद्धव ठाकरे के आशीर्वाद से ऐसा हुआ है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के इशारे पर 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के CM होने पर मजार में बदल गई। क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? शरद पवार,राहुल गांधी और उन्हें मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए.’

राम कदम ने जो तस्वीर पोस्ट की हैं उसमें दिखाया गया है कि कब्र पहले कैसी दिखती थी और बाद में यह कैसी हो गई. जो बाद की तस्वीर पोस्ट की गई है उसमें याकूब की कब्र पर मार्बल और लाइट्स नजर आ रही हैं.

बता दें कि याकूब मेमन को 30 जुलाई 2015 को नागपुर की सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई थी. उन्हें मुंबई के कब्रिस्तान में दफनाया गया था.


यह भी पढ़ें-शहीद जवान के परिवार ने कुरियर से भेजा गया शौर्य चक्र ठुकराया, क्या है देरी की वजह से चार साल से जारी विवाद


share & View comments