scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशपकड़ा गया गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर हुए मर्डर का आरोपी, पुलिस से झड़प के बाद आया चंगुल में

पकड़ा गया गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर हुए मर्डर का आरोपी, पुलिस से झड़प के बाद आया चंगुल में

अधिकारियों ने बताया कि टीला मोड़ पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात सोशल मीडिया पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिपिंग के आधार पर राजपुर गांव के चिरंजीवी शर्मा उर्फ कालू पंडित को गिरफ्तार किया है.

Text Size:

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सड़क किनारे एक भोजनालय के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में टीला मोड़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि टीला मोड़ पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात सोशल मीडिया पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिपिंग के आधार पर राजपुर गांव के चिरंजीवी शर्मा उर्फ कालू पंडित को गिरफ्तार किया है.

कालू पंडित को लोनी रोड के करण गेट क्षेत्र के चौराहे से पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद पंडित ने पूछताछ में 25 अक्टूबर की रात को वरुण की हत्या में शामिल अपने साथियों के नाम बताए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने पत्रकारों से कहा कि जब घटना के बाद हमलावरों द्वारा भागने के लिए इस्तेमाल की गई कार को बरामद करने के लिए पुलिस फारुख नगर में हिंडन नदी पुल के पार पहुंची तो आरोपी पंडित ने उपनिरीक्षक सुभाष की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और पुलिस से बच निकलने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी.

एसएसपी ने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे पंडित के दाहिने पैर में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर 25 अक्टूबर की रात की घटना की एक वीडियो क्लिपिंग प्रसारित होने के बाद पंडित और उसके साथियों की पहचान कर ली गई है.

अधिकारियों ने बताया कि पास के अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं और पुलिस की टीमों ने पंडित के साथियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, पंडित के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों को लेकर कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं. एसएसपी ने कहा कि अपराध में प्रयुक्त कार, उप निरीक्षक की सर्विस रिवाल्‍वर और इस्तेमाल किया हुआ एक कारतूस बरामद कर लिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली सीमा से दो किलोमीटर दूर गाजियाबाद जिले में पार्किंग विवाद को लेकर 35 वर्षीय एक व्‍यक्ति की ईंट से कथित रूप से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान टीला मोड़ क्षेत्र के जावली गांव के निवासी वरुण के रूप में हुई थी.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह का बेटा वरुण मंगलवार रात टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था और उसने अपनी कार एक अन्य कार के पास खड़ी कर दी थी, जिससे उसका दरवाजा नहीं खुल पा रहा था.

सूत्रों के मुताबिक, पार्किंग को लेकर दूसरी कार से आए लोगों का वरुण से झगड़ा हो गया, जिसने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने वरुण के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार किए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

कुंवर पाल सिंह ने कहा था कि पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि वे राजपुर गांव के रहने वाले हैं, जो उनके गांव जावली से कुछ किलोमीटर दूर है.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित के पिता कंवर पाल की शिकायत पर टीला मोड़ थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) धारा-302 (हत्या) सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की पांच टीमें बाकी हमलावरों का पता लगाने की कोशिशों में जुटी हैं.

घटना से जुड़े एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित कैसे अधमरी हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है और हमलावर उस पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार किए जा रहे हैं.

मृतक के पिता कंवर पाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि वरुण अपनी पत्नी अंजलि को मोहन नगर बस अड्डे पर छोड़ने गया था, क्योंकि वह मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे भाई दूज का पर्व मनाने के लिए मायके जा रही थी.

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे उनके भतीजे अनिरुद्ध को उन्हीं के गांव के रहने वाले दीपक का फोन आया कि वरुण को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.

कंवर पाल के मुताबिक, सूचना के बाद उनका छोटा बेटा पड़ोसी के साथ होटल पहुंचा, जहां उन्होंने वरुण को खून से लथपथ पाया. उन्होंने बताया कि वे वरुण को तुरंत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें-पार्किंग को लेकर झगड़ा, ईंट से सिर पर किया वार- गाजियाबाद मर्डर बताता है लोगों में बढ़ रहा गुस्सा


share & View comments