scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशलापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण नौ लोगों की मौत के मामले का आरोपी, एक अन्य मामले में गिरफ्तार

लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण नौ लोगों की मौत के मामले का आरोपी, एक अन्य मामले में गिरफ्तार

Text Size:

अहमदाबाद, 31 जुलाई (भाषा) भीड़ में कार घुसा देने के फलस्वरूप नौ लोगों की मौत के सिलसिले के आरोपी कॉलेज विद्यार्थी तथ्य पटेल को सोमवार को लापरवाही से गाड़ी चलाने के एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया गया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पटेल को साबरमती केंद्रीय जेल से ट्रांसफर वारंट पर यहां यातायात पुलिस की हिरासत में ले लिया गया। वह इसी जेल में था।

उसने तीन जुलाई को सिंधु भवन रोड पर एक रेस्तरां की परिसर दीवार में अपनी चार पहिया गाड़ी कथित रूप से टकरा दी थी।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) नीता देसाई ने बताया, ‘‘पटेल को उस प्राथमिकी के सिलसिले में साबरमती सेंट्रल जेल से ट्रांसफर वारंट पर गिरफ्तार किया गया, जिसमें उसपर एक रेस्तरां में चार पहिया गाड़ी घुसा देने का आरोप है। उसे इस मामले में जमानत मिल गयी और उसे न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया गया।’’

रेस्तरां के मालिक मिहिर शाह की शिकायत पर एन डिवीजन थाने में पिछले सप्ताह तीन जुलाई की घटना में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

पुलिस ने कहा था कि पहले उसने प्राथमिकी में पटेल को नामजद नहीं किया लेकिन यह पाया गया कि सरखेज -गांधीनगर राजमार्ग पर 20 अगस्त की घटना में जो गाड़ी शामिल थी, उसका और रेस्तरां में घुस जाने वाली गाड़ी का पंजीकरण क्रमांक समान ही है।

शाह ने कहा कि उन्होंने शुरू में मामला दर्ज नहीं किया क्योंकि नुकसान महज 20,000 रुपये का था लेकिन उसी पंजीकरण क्रमांक का पता चलने पर उन्होंने 20 जुलाई की घटना के संबंध में पुलिस से संपर्क किया।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments