scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशधोखाधड़ी मामले के आरोपी की अस्पताल में मौत, हिरासत में यातना देने के आरोपी पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी

धोखाधड़ी मामले के आरोपी की अस्पताल में मौत, हिरासत में यातना देने के आरोपी पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी

Text Size:

जूनागढ़, 24 जनवरी (भाषा) गुजरात के जूनागढ़ में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति की बुधवार को एक अस्पताल में मौत हो जाने के बाद एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ कथित तौर पर हिरासत में यातना देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने बताया कि उप-निरीक्षक एम.के. मकवाना मंगलवार शाम को हत्या के प्रयास और जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार हैं।

जूनागढ़ बी-संभाग की निरीक्षक गायत्री राजपूत ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपी हर्षिल जाधव की कथित तौर पर हिरासत में यातना देने के कुछ दिनों बाद बुधवार को अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल के गहन चिकित्सा देखभाल इकाई में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में जांच के बाद हत्या का आरोप जोड़ा जाएगा।

भाषा अभिषेक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments