scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशप्रयागराज में वृद्ध दंपत्ति की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज में वृद्ध दंपत्ति की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

प्रयागराज, 30 अप्रैल (भाषा) यमुना नगर के नैनी थाना अंतर्गत एडीए कॉलोनी में सोमवार की शाम एक वृद्ध दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी श्याम बाबू को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि राजमिस्त्री के तौर पर काम करने वाले श्याम बाबू ने कुछ समय पहले मृतक अरुण कुमार श्रीवास्तव के घर पर निर्माण का काम किया था और उसका 20,000 रुपये बकाया था।

उन्होंने कहा कि वह 27 अप्रैल की शाम अपने पैसे लेने गया था, लेकिन उसे अगले दिन आने को कहा गया।

यादव ने बताया कि अगले दिन अरुण के घर जाने पर बकाया पैसे को लेकर कुछ कहासुनी हुई और आरोपी का कहना है कि उसे कुछ अपशब्द कहने के साथ-साथ दो थप्पड़ भी मारे गए, जिसके बाद उसने अपने थैले में रखे हथौड़े से अरुण के सिर पर प्रहार किया।

यादव ने कहा कि अरुण की पत्नी मीना श्रीवास्तव (60) के आने पर आरोपी ने उन पर भी हथौड़े से प्रहार किया। सोमवार की रात इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद श्याम बाबू घर के गेट पर ताला लगाकर वहां से चला गया।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद किया गया है।

भाषा राजेंद्र

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments