scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशमेरठ के मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति खंडित करने का आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति खंडित करने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मेरठ (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) मेरठ जिले के एक मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति खंडित करने के आरोप में एक व्यक्ति को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि परीक्षितगढ़ थाने की पुलिस ने सचिन नामक व्यक्ति को उसके पैतृक गांव सिखेड़ा से गिरफ्तार किया।

उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 353(3) (सार्वजनिक रूप से शरारतपूर्ण बयान देना) और 299 (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारियों के अनुसार यह घटना सोमवार को तब सामने आई जब सिखेड़ा गांव के स्थानीय मंदिर में शिवलिंग क्षतिग्रस्त पाया गया। स्थानीय निवासी सत्यप्रकाश ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments