scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशग्वालियर में एटीएम से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में एटीएम से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

ग्वालियर, 23 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस ने ग्वालियर में एटीएम कैश चेस्ट से 44 लाख रुपये की चोरी के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर पुलिस के एक दल ने मंगलवार को गोलीबारी के बाद आरोपी को हरियाणा के पलवल कस्बे से गिरफ्तार किया। ग्वालियर शहर में 19 व 20 फरवरी की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों के एक गिरोह ने तीन एटीएम के कैश चेस्ट को गैस कटर से तोड़कर 44 लाख रुपये लूट लिए। इसके साथ ही चोरों ने कियोस्क पर लगे सीसीटीवी कैमरों को काला कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरैना और ग्वालियर पुलिस दल पलवल पहुंचा और स्थानीय पुलिस की मदद से खुर्शीद नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के साथियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाई लेकिन वह उसे अपने साथ नहीं ले जा सके।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी और उसके सहयोगी ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी जिले में कई एटीएम चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

भाषा सं दिमोदिमो दिमो संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments