scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशदस वर्षीय लड़की से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार

दस वर्षीय लड़की से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) शहर के मालवणी इलाके में दस साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ऑटो-रिक्शा चालक है और वह उसी इलाके में रहता था जहां पीड़ित लड़की रहती है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 37 वर्षीय आरोपी ने पिछले दो महीनों में कई बार लड़की को अपने घर बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया।

मालवणी पुलिस ने यौन उत्पीड़न से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

भाषा प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments