scorecardresearch
Sunday, 2 February, 2025
होमदेशदलित नाबालिग लड़की से कार में बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

दलित नाबालिग लड़की से कार में बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मुरादाबाद (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर कार में उससे बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, कार के डैशबोर्ड पर रखे पहचान पत्र के जरिए पकड़े गए आरोपी ने इस कृत्य को अपने फोन में रिकॉर्ड भी किया था।

पुलिस अधिकारियों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि यह घटना पिछले बुधवार को उस समय हुई जब 16 वर्षीय दलित लड़की करीब 10 बजे अपने घर से कूड़ा फेंकने जा रही थी तभी राशिद नामक एक व्यक्ति ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और गाड़ी में ही उससे बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लड़की को गाली दी और अपने मोबाइल पर घटना का वीडियो भी बनाया।

अधिकारियों ने बताया कि बलात्कार के बाद लड़की को उसके गांव के बाहर श्मशान घाट के पास फेंक दिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के समय लड़की का पिता बाहर गया हुआ था जबकि उसकी मां खेत में काम कर रही थी।

अधिकारियों के मुताबिक लड़की ने आरोपी की कार में उसके पहचान पत्र में उसका नाम देखा था, जिसके आधार पर उसने पुलिस को उसकी पहचान के बारे में बताया था।

पुलिस ने गत बुधवार को मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments