ठाणे, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कोडीन पाउडर (नशीला पदार्थ) रखने के आरोप में राजस्थान के 48 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से जब्त प्रतिबंधित सामग्री की बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर, मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ के एक दल ने नौ मई को ठाणे रेलवे स्टेशन के पास एक होटल पर छापा मारा और आरोपी सुरेश परमार को गिरफ्तार कर लिया जो दवाइयों की बिक्री करने वाले चिकित्सा प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है।
उन्होंने बताया कि टीम को परमार के पास से एक किलोग्राम से अधिक कोडीन पाउडर मिला जो जोधपुर से कूरियर सेवा के माध्यम से उसके पास पहुंचा था।
उन्होंने बताया कि जब्त प्रतिबंधित सामग्री की कीमत दो करोड़ रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि प्रतिबंधित पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे किसे बेचा जाना था।
भाषा
राखी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.