scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशसहारनपुर में भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर में भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

सहारनपुर (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ पुलिस ने फेसबुक पर भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी मोइन को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को बिहारीगढ थाना के पुलिस उपनिरीक्षक देवेश कुमार ने शिकायत मिलने पर इसी थाना क्षेत्र के कुरडीखेडा निवासी मोइन के खिलाफ फेसबुक पर भगवान श्रीराम के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments