scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशपूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में रेस्तरां के बाहर गोलीबारी का आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में रेस्तरां के बाहर गोलीबारी का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक बार सह रेस्तरां के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मूल निवासी अफ्फाक को कड़कड़ी मोड़ फ्लाईओवर के पास से पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, 26 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे अफ्फाक ने ‘हाउस रेस्टोरेंट एंड बार’ के प्रवेश द्वार पर गोलियां चलाईं।

इस मामले में सचिन नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस जांच शुरू की गई।

टीम को घटनास्थल से एक कारतूस का खोल और एक कारतूस मिला।

अधिकारी ने बताया कि अफ्फाक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अफ्फाक और साहिल (जो सोशल मीडिया पर उसका दोस्त बना था) पहले रेस्तरां में हुए एक झगड़े में शामिल रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि अपमानित अफ्फाक कथित तौर पर साहिल के उकसावे पर मौके पर वापस आया और जवाब में गोलियां चलाईं। साहिल की तलाश जारी है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments