scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमदेशनोएडा में हर्ष फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में हर्ष फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 25 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने साकीपुर गांव में विवाह समारोह के दौरान रविवार की रात हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने अवैध पिस्तौल से गोलीबारी की थी, पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है।

अवस्थी ने बताया कि गोली लगने से घायल हलवाई संतोष और ईश्वर दयाल का अस्पताल में उपचार जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक है।

पुलिस का कहना है कि पिस्तौल देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं मनीषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments