नई दिल्ली: अपने अलग रह रहे पति और उनके वकील के खिलाफ आरोप, पति के साथ चल रही तलाक की कार्यवाही, और इस बात का जिक्र भी कि वकील उनके चार साल के बेटे को उनके पति को सौंपने के लिए दबाव डाल रहे थे – ये कुछ ऐसी बातें हैं जो 39 वर्षीय सूचना सेठ के सामान से पुलिस द्वारा बरामद किए गए एक टिशू पेपर में लिखे हुए थे, और पुलिस को संदेह है कि यह उनके द्वारा ही लिखा गया है, दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.
बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप द माइंडफुल एआई लैब के सीईओ सेठ पर गोवा के एक होटल के सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे का गला घोंटने का आरोप है, जहां उन्होंने शनिवार को चेक-इन किया था.
पुलिस ने उन्हें सोमवार को पकड़ लिया और छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. गोवा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, एआई विशेषज्ञ ने अपने बेटे की हत्या से इनकार किया है.
गोवा पुलिस के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि उनके सामान से नोट, जो बरामद होने पर लगभग टुकड़ों में था, को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और सेठ की लिखावट का नमूना लिया गया है. जांचकर्ताओं के अनुसार, यह हत्या के पीछे के मकसद को स्थापित करने में “महत्वपूर्ण सबूत” है.
गोवा पुलिस के एक सूत्र ने कहा, “नोट गूढ़ है. उन्होंने इस तथ्य की ओर संकेत किया है कि पति उस पर बच्चे को छोड़ने के लिए दबाव डाल रहा है और पति तथा उनके वकील के खिलाफ अन्य आरोप लगाए हैं. नोट में कुछ चार से पांच लाइनें हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि यह आईलाइनर से लिखा गया था.”
गोवा होटल के कर्मचारियों को संदेह होने और पुलिस को सतर्क करने के बाद सोमवार को सेठ को गिरफ्तार कर लिया गया. गोवा पुलिस के सूत्रों ने पहले दिप्रिंट को बताया था कि आरोपी को पिछले महीने एक अदालत के आदेश से ‘उत्तेजित’ किया गया था, जिसमें उनके अलग हो रहे पति को अपने बच्चे से मिलने का अधिकार दिया गया था. गोवा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कथित हत्या से एक हफ्ते पहले लड़के के पिता पी.वी. वेंकट रमन भी अपने बेटे से मिलने गए थे.
सूत्रों ने कहा, अगस्त में, सेठ ने रमन पर घरेलू हिंसा और उनके और उनके बेटे के साथ शारीरिक रूप से हिंसक होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके खिलाफ निरोधक आदेश जारी किया गया था. रमन ने आरोपों से इनकार किया है. 13 दिसंबर को, एक पारिवारिक अदालत ने उन्हें हर रविवार को लड़के से मिलने और उसके साथ समय बिताने का अधिकार दिया था.
इस जोड़े ने 2010 में शादी की और बच्चे के जन्म के एक साल बाद 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी.
तकिए या किसी कपड़े से की गई है हत्या
पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक, चार साल के बच्चे की हाथों से गला घोंट के नहीं बल्कि तकिए या किसी कपड़े से दबाकर की गई थी.
गोवा सर्विस अपार्टमेंट से बेनाड्रिल की दो बोतलें बरामद होने के बाद, पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या सेठ ने बच्चे की “हत्या” करने से पहले उसे कफ सिरप दिया था और संदेह है कि कथित हत्या “पूर्व नियोजित” हो सकती है.
गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सेठ ने हत्या से इनकार किया है. सूत्र ने कहा, “वह कहती रहती है कि बच्चे की नींद में ही मौत हो गई और वह उसे बेंगलुरु अपने घर ले जाना चाहती थी.”
पुलिस के मुताबिक, सेठ ने कथित तौर पर बच्चे को मारने के बाद अपनी कलाई काटने की कोशिश की थी.
जैसा कि दिप्रिंट ने पहले रिपोर्ट किया था, सूत्रों ने कहा था कि सेठ ने कथित अपराध से एक दिन पहले कथित तौर पर अपने पति से संपर्क किया था और उनसे बच्चे से मिलने के लिए कहा था. हालांकि, वह नहीं आई और 6 जनवरी को बच्चे के साथ गोवा चली गई.
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: SC ने 7 जोड़ों के लिए सरोगेसी नियमों पर लगाई रोक, डोनर अंडो के इस्तेमाल की दी अनुमति