नई दिल्ली: ट्विटर इंडिया ने सोमवार को प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर, द कारवां के इंग्लिश वर्जन के हैंडल, अभिनेता सुशांत सिंह, आम आदमी पार्टी की सदस्य आरती चढ्ढा के अकाउंट पर रोक लगा दी.
रोक लगाए गए ट्विटर अकाउंट को ट्विटर होल्डर इस्तेमाल नहीं कर सकते और उनके फोलोअर्स को कोई पोस्ट भी नहीं दिख रही है.
ट्विटर इंडिया के प्रवक्ता ने दिप्रिंट को बताया कि अगर हमें ‘अधिकृत संस्था से उचित रूप से अनुरोध प्राप्त होता है’ तब अकाउंट पर रोक लगाई जाती है.
प्रवक्ता ने कहा, ‘कई देशों में कानून हैं जो ट्वीट्स और/या ट्विटर अकाउंट सामग्री पर लागू हो सकते हैं. हमारी कोशिश है कि हम सभी लोगों तक अपनी सुविधा पहुंचाएं. अगर हमें उचित रूप से अधिकृत अनुरोध आता है तब कंटेंट पर रोक लगाई जाती है.’
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को 250 ट्विटर हैंडल्स पर रोक लगाने के निर्देश दिए.
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निवेदन पर ये कार्रवाई की गई. मंत्रालय के सूत्रों ने दिप्रिंट से इस बात की पुष्टि भी की.
So @thecaravanindia's twitter account is withheld in India. pic.twitter.com/VaGun4GBg4
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 1, 2021
सोशल एक्टिविस्ट हंसराज मीना, सीपीआई(एम) पुडुचेरी, सीपीआई(एम) नेता मोहम्मद सलीम के अकाउंट को बंद कर दिया गया है.
ट्विटर के नियमों के अनुसार, खातों पर तब रोक लगाई जाती है जब कंटेंट स्थानीय कानून का उल्लंघन करते हैं. भारत सरकार द्वारा निवेदन करने पर अकाउंट तक पहुंच को रोक दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: ACT और खाद्य सब्सिडी बढ़ाने के साथ निर्मला सीतारमण ने घटाया कृषि क्षेत्र में बजट