scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशसाल के पहले दिन हादसे ही हादसे, वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ के बाद हरियाणा में भूस्खलन, तमिलनाडु में आग

साल के पहले दिन हादसे ही हादसे, वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ के बाद हरियाणा में भूस्खलन, तमिलनाडु में आग

तमिलनाडु में आगे से लेकर हरियाणा के भिवानी मे हुए भूस्खलन तक. साल की शुरुआत ही हादसों के साथ हुई है. तमिलनाडु में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई. हरियाणा के भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में नए साल की शुरुआत में ही कई हादसे हो गए जिसमें कई लोगों की जान चली गई. जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ में 12 लोगो की जान चली गई, तमिलनाडु में आगे से लेकर हरियाणा के भिवानी मे हुए भूस्खलन तक. साल की शुरुआत ही हादसों के साथ हुई है. तमिलनाडु में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई. हरियाणा के भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई है.

हरियाणा में भूस्खलन

हरियाणा के भिवानी जिले में दादम खनन क्षेत्र में शनिवार को भूस्खलन से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब आधार दर्जन डंपर ट्रक तथा कुछ मशीन मलबे में दब गईं. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भूस्खलन की घटना तोशम ब्लॉक में हुई और करीब आधा दर्जन डंपर तथा कुछ मशीन भी मलबे में दब गई हैं. तोशम पुलिस थाने के निरीक्षक सुखबीर ने कहा, ‘‘इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है.’’

तोशाम थाने के इंस्पेक्टर सुखबीर ने पीटीआई को बताया कि लैंडस्लाइड के समय करीब आधा दर्जन डंपर ट्रक और कुछ मशीनें मलबे में दब गईं. घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं.

पुलिस द्वारा लापता लोगों की सही संख्या पता लगाने के लिए ठेकेदारों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त की भी कोशिश कर रही है.

तमिलनाडु में आग

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखे बनाने की एक फैक्ट्री में आग लगने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा नए साल के दिन शनिवार सुबह हुआ. जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया है कि शहर के पास में ही स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा 5 लोग आग में झुलूस कर घायल हो गए हैं.

वैष्णो देवी भगदड़

माता वैष्णो देवी के भवन में मची भगदड़ में कुल 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि गेट नंबर तीन पर कुछ नौजवानों में कुछ बहस हुई थी और फिर इनमें से किसी को धक्का दिया गया और इस दौरान लोग भागने लगे. इस विवाद के चलते भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. डीजीपी ने बताया कि अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है.

वैष्णो देवी माता मंदिर में हुई भगदड़ के बाद लोग अपने परिजनों का हाल जानने के लिए प्रशासन को संपर्क कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल करके लोग परिवार वालों का हाल ले रहे हैं. मदद के लिए भी लोग कॉल कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी मंदिर की भगदड़ में 12 की मौत, हादसे की वजह से लेकर हेल्पलाइन तक, यहां जानें हर अपडेट


share & View comments