पुणे, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में गोला बारूद कारखाना खड़की (एएफके) में विस्फोटकों को सुखाने की प्रक्रिया के दौरान हुए हादसे में एक कर्मचारी घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति के मुताबिक निर्माण इकाइयों में से एक में सोमवार अपराह्न को हुई इस घटना के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
घायल कर्मचारी की पहचान कनिष्ठ कार्य प्रबंधक डी आर ठाकरे के रूप में की गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएफके की स्थापना 1869 में हुई थी, वर्तमान में यह रक्षा मंत्रालय के तहत मुनिशन इंडिया लिमिटेड की एक इकाई है और यह देश के सशस्त्र बलों के लिए गोला-बारूद की एक प्रमुख निर्माता इकाई है।
भाषा रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.