scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशदुर्गापुर स्टील प्लांट में दुर्घटना: तीन मजदूरों की मौत

दुर्गापुर स्टील प्लांट में दुर्घटना: तीन मजदूरों की मौत

Text Size:

दुर्गापुर (प बंगाल), 18 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में शुक्रवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) की एक इकाई में मरम्मत का कार्य करने के दौरान हुई एक दुर्घटना में तीन निविदा मजदूरों की मौत हो गई। संयत्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यूनियन के नेताओं का कहना है कि जहरीली गैस के कारण मजदूरों की मौत हुई। तीनों मजदूर ‘बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस’ (बीओएफ) कन्वर्टर पर काम करते हुए अचेत हो गए थे। डीएसपी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जब तीनों को अस्पताल ले जाया गया तो एक मजदूर को मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बयान में कहा गया, “दुर्घटना के कारण की जांच के लिए तत्काल एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।”

डीएसपी के हिंद मजदूर संघ के अध्यक्ष तापस रॉय ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। डीएसपी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का एक संयंत्र है जो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

भाषा यश शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments