scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशरघुवर सरकार में राज्य स्थापना दिवस समारोह की ‘अनियमितता’ की जांच एसीबी करेगी

रघुवर सरकार में राज्य स्थापना दिवस समारोह की ‘अनियमितता’ की जांच एसीबी करेगी

Text Size:

रांची, तीन फरवरी (भाषा) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2016 में हुई कथित अनियमितता की जांच भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) से कराने के निर्देश दिये हैं।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आरोप है कि वर्ष 2016 के स्थापना दिवस कार्यक्रम में गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और विद्यालयों के बच्चों को टी -शर्ट , मिठाई और टॉफी के वितरण में अनियमितता बरती गयी।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोरेन ने इस कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से संबंधित अनियमितता की मिली शिकायतों के मद्देनजर एसीबी जांच के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि 2016 के राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में हुई अनियमितता को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी सुनवाई के लिए विचाराधीन है ।

भाषा इन्दु नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments