scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशबीरभूम हिंसा के खिलाफ शिक्षाविद, फिल्म निर्देशक, छात्र सड़क पर उतरे

बीरभूम हिंसा के खिलाफ शिक्षाविद, फिल्म निर्देशक, छात्र सड़क पर उतरे

Text Size:

कोलकाता, 25 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में इस हफ्ते की शुरूआत में कम से कम आठ लोगों को जला कर मार डाले जाने की घटना के विरोध में शुक्रवार की शाम शहर में एक प्रदर्शन किया गया।

छात्रों, शिक्षाविदों, फिल्म निर्देशकों और अन्य पेशों के लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

प्रदर्शनकारियों ने मध्य कोलकाता के मौलाली से जोरासांको ठाकुरबारी तक मार्च किया। उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए न्याय की मांग की।

शिक्षाविद पवित्र सरकार, फिल्म निर्देशक अनिक दत्ता और कमलेश्वर मुखोपाध्याय उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने रैली में हिस्सा लिया।

सरकार ने कहा, ‘‘हमारी यह मांग है कि जघन्य घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ा जाए और न्याय के दायरे में लाया जाए। ’’

मुखोपाध्ययाय ने कहा कि लोगों को दलगत भावना और निजी हित से ऊपर उठ कर इन हत्याओं के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए।

प्रदर्शनकारी अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लिये हुए थे, जिनमें उन्होंने इसे एक शर्मनाक घटना बताया।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments