scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशदलित परिवार से करीब आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की,प्राथमिकी दर्ज

दलित परिवार से करीब आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की,प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

नोएडा (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के दलित परिवार ने करीब आधा दर्जन लोगों पर कथित मारपीट करने और जाति सूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नोएडा सेक्टर-39 थाना के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बृहस्पतिवार को बताया कि सलारपुर कॉलोनी के रिंकू ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात पप्पू, सतवीर ,पप्पू के दो साले सहित आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से उनके ताऊ लीले तथा बहन एवं मां के साथ मारपीट एवं गाली गलौज की तथा जाति सूचक शब्द भी कहे।

उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले दूसरे जाति के हैं तथा उनके विरूद्ध अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम (एससी एसटी एक्ट) लगाया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं धीरज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments