scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशतमिलनाडु में जांच के बाद लगभग 309 नामांकन पत्र खारिज

तमिलनाडु में जांच के बाद लगभग 309 नामांकन पत्र खारिज

Text Size:

चेन्नई, 28 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में निर्वाचन अधिकारियों ने 19 अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों में से 309 नामांकन पत्र बृहस्पतिवार को खारिज कर दिए।

राज्य के 39 लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए 238 महिलाओं समेत कुल 1,741 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। आयोग की वेबसाइट के अनुसार लगभग 309 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए।

उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। इससे पहले दिन में अन्नाद्रमुक ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कोयंबटूर सीट से न्यायिक स्टांप पेपर के बजाय ‘कोर्ट फीस स्टांप पेपर’ पर अपना पर्चा दाखिल करने पर तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख के. अन्नामलाई की उम्मीदवारी को खारिज करने का आग्रह किया।

भाषा

संतोष जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments