scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशकरीब 15-20 भारतीय यूक्रेन छोड़ना चाहते हैं, सभी तरह की मदद दी जा रही : विदेश मंत्रालय

करीब 15-20 भारतीय यूक्रेन छोड़ना चाहते हैं, सभी तरह की मदद दी जा रही : विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में 15-20 भारतीय हैं जो वहां से बाहर निकलना चाहते हैं और उन्हें सभी तरह की मदद प्रदान की जा रही है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ‘अपरेशन गंगा’ अभी भी जारी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि यह युद्ध की स्थिति है, लेकिन जो भी बाहर आना चाहते हैं, उन्हें निकालने का काम हम जारी रखेंगे ।

उन्होंने कहा, ‘‘ तीन दिन पहले तक वहां करीब 50 भारतीय थे । हमारा अनुमान है कि 15-20 लोग उस देश (यूक्रेन) को छोड़ना चाहते हैं । अन्य वे लोग हैं जो अभी बाहर नहीं निकलना चाहते हैं। जितनी मदद संभव है, हम उतनी कर रहे हैं । ’’

बागची ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22,500 भारतीयों को वापस लाया गया है और कहीं-कहीं कुछ लोग अभी हैं और यह उभरती स्थिति है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी भारतीयों के सम्पर्क में हैं जो वहां हैं । भारतीय दूतावास हर संभव मदद दे रहा है। ’’

भाषा दीपक दीपक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments