scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशलिट्टे के खिलाफ लड़ाई के बाद जब्त किए गए करीब 10,000 आभूषण श्रीलंकाई पुलिस को सौंपे गए

लिट्टे के खिलाफ लड़ाई के बाद जब्त किए गए करीब 10,000 आभूषण श्रीलंकाई पुलिस को सौंपे गए

Text Size:

कोलंबो, पांच मई (भाषा) श्रीलंका की एक अदालत को सोमवार को बताया गया कि देश के उत्तरी हिस्से के नागरिकों के भारी मात्रा में सोने के आभूषण पुलिस को सौंपे गए हैं।

ये आभूषण 2009 में लिट्टे के सैन्य अभियान के अंत में सेना ने अपने कब्जे में ले लिये थे।

लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने करीब 30 वर्षों तक श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में एक अलग तमिल मातृभूमि के लिए सैन्य अभियान चलाया था, जो 2009 में श्रीलंकाई सेना द्वारा इसके शीर्ष नेता वी प्रभाकरण के मारे जाने के बाद समाप्त हो गया।

सेना ने लिट्टे से मिले लोगों के आभूषण अपने कब्जे में ले लिए और बाद में उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया।

पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत को आभूषण मिलने की सूचना दी। सीआईडी ​​ने अदालत को बताया कि पुलिस ने करीब 10,000 आभूषणों की जांच शुरू कर दी है। ये आभूषण आधिकारिक तौर पर दो मई को पुलिस को सौंप दिए गए।

श्रीलंका सेना को राष्ट्रीय रत्न एवं आभूषण प्राधिकरण के माध्यम से सोने और चांदी के आभूषणों को श्रीलंका के केंद्रीय बैंक को सौंपना था ताकि इनका मूल्यांकन किया जा सके।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments