मुंबई, 29 जून (भाषा) अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म ‘वेदा’ की बृहस्पतिवार को शूटिंग शुरू की।
फिल्म निर्माताओं ने बताया कि फिल्म में मुख्य किरदार शारवरी का है। यह फिल्म दमदार एक्शन तथा जबरदस्त थ्रिलर से लबरेज होगी।
बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी। निर्देशक आडवाणी के साथ तस्वीर साझा करते हुए अभिषेक ने लिखा कि ‘वेदा’ का हिस्सा बन उत्साहित हूं.. थोड़ी घबराहट भी हो रही है। यह मौका देने के लिए निखिल आडवाणी का शुक्रिया अदा करता हूं।
अभिषेक ‘भेड़िया’, ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ सीरिज ‘पाताल लोक’ में नजर आ चुके हैं, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, इस एक्शन-थ्रिलर में बनर्जी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं।
इसका निर्माण ‘जी स्टूडियो’, ‘एम्मे एंटरटेनमेंट’ और ‘जे.ए. एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया गया है। इसकी कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र मनीषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.