श्रीनगर, 13 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुलमर्ग में एशिया की सबसे लंबी ‘स्की ड्रैग लिफ्ट’ का शनिवार को उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गुलमर्ग को व्यापक रूप से भारत की ‘स्कीइंग राजधानी’ के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला ने गुलमर्ग के अफरवाट क्षेत्र में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचाई पर बने घूमने वाले (रिवॉल्विंग) बहुउद्देश्यीय हॉल का भी उद्घाटन किया, जिसमें एक रेस्तरां भी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक पोस्ट के मुताबिक, अब्दुल्ला ने कहा कि बारामूला ज़िले के गुलमर्ग स्थित कोंगडोरी में बनी ‘स्की ड्रैग लिफ्ट’ पहाड़ी पर्यटन स्थल की स्कीइंग सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार करेगी और अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन खेल मानचित्र पर इसकी पहचान को और मजबूत करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि 726 मीटर लंबी ‘स्की ड्रैग लिफ्ट’ को 3.65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला ने गुलमर्ग और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को 17 करोड़ रुपये से अधिक की कई पर्यटन अवसंरचना परियोजनाओं को समर्पित किया, जो जम्मू-कश्मीर को एक प्रमुख वैश्विक शीतकालीन पर्यटन स्थल के रूप में मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
इस अवसर पर बोलते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर के पर्यटन परिदृश्य का मुकुट रत्न बना हुआ है और इसकी पूरी क्षमता को सामने उजागर करने के लिए आधुनिक, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे में निरंतर निवेश जरूरत है।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य गुलमर्ग को शीतकालीन खेलों का वैश्विक केंद्र बनाना है, साथ ही इसकी नाजुक पारिस्थितिकी और प्राकृतिक सुंदरता का संरक्षण सुनिश्चित करना है।’
भाषा
नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
