scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशआस्था गिल और वरूण जैन राजधानी में कल प्रस्तुति देंगे

आस्था गिल और वरूण जैन राजधानी में कल प्रस्तुति देंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) आस्था गिल और वरुण जैन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक संगीत कार्यक्रम में अपने-अपने हिट गानों की प्रस्तुति देंगे।

लय और माधुर्य के इस उत्सव में प्रसिद्ध गायक शाम छह बजे से आईबिस एयरोसिटी, नयी दिल्ली में अपने प्रशंसकों के बीच अपने लोकप्रिय गानों की प्रस्तुति देंगे।

‘डीजे वाले बाबू’ और ‘कमरिया’ जैसे गानों से लोकप्रिय गिल ने कहा, ‘‘संगीत एक सार्वभौमिक भाषा है, और इस तरह की घटनाएं जो वैश्विक ध्वनियों और लय को प्रदर्शित करती हैं, वे ही इस संगीत पहल को इतना खास बनाती हैं। यह अलग-अलग तरह के श्रोताओं से जुड़ने और संगीत के जादू का जश्न मनाने का अनूठा अवसर है।’’

उन्होंने कहा कि लोकप्रिय धुनों और वास्तविक वैश्विक संगीत का आनंद लेने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाइए।

गिल के अलावा, गायक वरुण जैन और बेल्जियम की गायिका-गीतकार दीना बोश्रा भी इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।

भाषा रंजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments