गुवाहाटी, चार अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की असम इकाई के अध्यक्ष मनोज धनोवर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
राज्य में आप की महिला शाखा की अध्यक्ष मासूमा बेगम ने न केवल अपना पद छोड़ दिया बल्कि पार्टी भी छोड़ दी।
ये इस्तीफे ऐसे समय में आए हैं जब आप राज्य के ग्रामीण इलाकों में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि पंचायत चुनावों में एक महीने का भी समय नहीं बचा है।
धनोवर ने सोशल मीडिया पर अपना त्यागपत्र साझा किया जिसे दो जनवरी को उन्होंने आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक को भेजा था।
उन्होंने पत्र में कहा कि वह ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के कारण इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं और अब से मैं पार्टी स्वयंसेवक के रूप में काम करूंगा।’
आप के राज्य सचिव अमलानज्योति हतिबरुआ ने कहा कि यह ‘अजीब’ बात है कि धनोवर ने चार महीने बाद अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया।
उन्होंने कहा, ‘संभवतः उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया।’
इस बीच बेगम ने राज्य में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद कुछ ही घंटों के भीतर अपना इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी की असम इकाई की महिला शाखा के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे रही हूं।’
वह 2022 में गुवाहाटी नगर निगम का चुनाव जीतने वाली एकमात्र आप उम्मीदवार थीं।
राज्य में पंचायत चुनाव दो मई और सात मई को होंगे।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.