scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशआप के कार्यकर्ताओं ने नंगल बांध में बीबीएमबी अध्यक्ष को कमरे में बंद किया, मान ने भाजपा की आलोचना की

आप के कार्यकर्ताओं ने नंगल बांध में बीबीएमबी अध्यक्ष को कमरे में बंद किया, मान ने भाजपा की आलोचना की

Text Size:

चंडीगढ़, आठ मई (भाषा) भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी को बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर नंगल बांध के ‘अतिथि गृह’ में बंद कर दिया।

यह घटना उस समय घटी जब वह बांध का दौरा करने गए थे। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें ‘गेस्ट हाउस’ के एक कमरे में बंद कर दिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बांध पर पहुंचने से कुछ समय पहले पुलिस ने ‘बंद’ दरवाजा खोला तथा आप प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी के बीच त्रिपाठी को बाहर निकाला।

पुलिस उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर ने आश्वासन दिया कि अध्यक्ष त्रिपाठी अब सुरक्षित हैं।

यह वाकया ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाब पर भाखड़ा-नांगल बांध और बीबीएमबी द्वारा प्रबंधित लोहंद नियंत्रण कक्ष जल विनियमन कार्यालयों के दैनिक कामकाज, संचालन में ‘हस्तक्षेप’ करने से रोक लगा दी थी।

उच्च न्यायालय की एक पीठ ने पंजाब को केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में दो मई की बैठक में लिये गये निर्णय का पालन करने का निर्देश दिया था।

मान जब नंगल पहुंचे तो उन्होंने बीबीएमबी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा के लिए पानी नहीं छोड़ने देगी। मान के साथ जल मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और महाधिवक्ता मनिंदरजीत सिंह बेदी भी थे।

मान ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसने हरियाणा के लिए पानी छोड़ने के लिए बीबीएमबी के अध्यक्ष को बांध पर भेजा है।

मान ने कहा, ‘‘बीबीएमबी के अध्यक्ष को बताया गया कि उन्हें द्वार खोलने (पानी छोड़ने के लिए) का कोई आदेश या अधिकार नहीं है। गेट बंद कर दिया गया और पंजाब के लिए पानी सुरक्षित रखा गया। ’’

उन्होंने उच्च न्यायालय के छह मई के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब को पानी छोड़ने का आदेश नहीं दिया गया है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments