नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में सूपड़ा साफ करके वहां ‘दिल्ली मॉडल’ लागू करेगी।
पाठक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कांग्रेस से किसी तरह की प्रतिस्पर्धा से भी इनकार करते हुए कहा कि दिल्लीवासी भूल गए हैं कि पार्टी का कोई अस्तित्व है भी या नहीं।
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में एमसीडी चुनाव के लिए पार्टी की 10 गारंटियां जारी की थीं। इनमें से एक गारंटी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तहत आने वाले स्कूलों और अस्पतालों की हालत में सुधार करना है।
इस योजना को अमलीजामा कैसे पहनाया जाएगा, इस बारे में पाठक ने कहा कि पार्टी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में इन सभी बातों को शामिल किया है। इनमें दिल्ली मॉडल को लागू करना भी शामिल है।
पाठक ने कहा, “हर जगह कूड़े के पहाड़ हैं और भाजपा ने बीते 15 साल में इस संबंध में कुछ नहीं किया है। दिल्ली में कूड़ा स्थलों को आसानी से हटाया जा सकता है। इस काम के लिए बस इच्छाशक्ति की जरूरत है। हम हर नीति को समयबद्ध तरीके से लागू करेंगे। एमसीडी ने पिछले 15 साल में कूड़ा प्रबंधन के लिए कुछ नहीं किया और न ही इस बारे में बात कर रहे हैं।”
पाठक ने कहा कि नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल के लंबे शासन के बावजूद लोग भगवा पार्टी से “निराश” हैं। उन्होंने कचरे के निपटान के मसले पर भाजपा की आलोचना की।
पाठक ने कहा, ”दिल्ली में नगर निगम की हालत खराब है और 2017 के बाद से स्थिति बद से बदतर हो गई है। कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता, कचरे का निपटान नहीं होता। दिल्ली के लोग भाजपा से नाराज हैं।”
साल 2017 के निकाय चुनावों में भाजपा ने 270 में से 181 वार्ड में जीत हासिल की थी। प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीटों पर मतदान नहीं हो सका था। ‘आप’ ने 48 वार्ड में जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस को 27 वार्ड पर जीत मिली थी।
दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा। सात दिसंबर को मतगणना होगी।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
