scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशजयपुर में आप ने भाजपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

जयपुर में आप ने भाजपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

Text Size:

जयपुर, 12 फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां केंद्र की मोदी सरकार और उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान जैसे ही प्रदर्शनकारी की विरोध रैली सहकार मार्ग से भाजपा कार्यालय की ओर बढने लगी तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उसे रोका। पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बसों से दूर ले जाकर छोड़ दिया।

जयपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (दक्षिण) राजेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि बैरिकेड को पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 129 के तहत बसों से दूर ले जाकर छोड़ दिया।

आम आदमी पार्टी के राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने सवाल किया कि आम आदमी पार्टी द्वारा मोदी-अडाणी के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन से वर्तमान कांग्रेस सरकार को दर्द क्यों हो रहा है।

एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘ इससे तो आम जनता साफ समझ चुकी है कि अडाणी, भाजपा और कांग्रेस , ये सभी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा केवल और केवल जनता को लूटने का काम करते आए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी इस तरह का महाघोटाला बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे उसके लिए उसे कई दिनों तक कई महीनों तक प्रदर्शन ही करना पड़े।’’

उन्होंने कहा कि अडाणी, मोदी और कांग्रेस तीनों की मिलीभगत का जवाब जनता राजस्थान विधानसभा 2023 के चुनाव में देगी।

भाषा कुंज पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments