scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशदिल्ली नगर निकाय चुनाव में देरी को लेकर भाजपा के खिलाफ ‘आप’ ने किया प्रदर्शन

दिल्ली नगर निकाय चुनाव में देरी को लेकर भाजपा के खिलाफ ‘आप’ ने किया प्रदर्शन

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य निर्वाचन आयोग को राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव ‘‘टालने’’ के लिए कथित रूप से ‘‘मजबूर’’ करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया।

‘आप’ कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यहां नगर निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा किए जाने की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय के निकट प्रदर्शन किया। पार्टी ने भाजपा मुख्यालय के घेराव की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस द्वारा रास्ते में अवरोधक लगाए जाने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई। इस विरोध प्रदर्शन के कारण इलाके में यातायात बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) एस के श्रीवास्तव पिछले सप्ताह संवाददाता सम्मेलन के दौरान एमसीडी चुनाव के लिये तारीखों की घोषणा करने वाले थे, लेकिन उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से ‘‘कुछ संदेश’’ मिला है, इसलिए वह अभी तारीखों की घोषणा करने में असमर्थ हैं। इसके बाद से ‘आप’ इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है।

पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि केंद्र की भाजपा सरकार चुनाव होने पर अपनी ‘‘बुरी तरह हार होने’’ के डर से ‘‘अनिश्चित काल’’ के लिए नगर निकाय चुनाव टालना चाहती है और इसी लिए वह श्रीवास्तव को ‘‘ब्लैकमेल’’ कर रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को आग्रह किया था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम के चुनाव होने दें। उन्होंने कहा कि चुनाव टालने से लोकतांत्रिक प्रणाली कमजोर होती है।

भाषा सिम्मी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments