scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशआप विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला, एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत

आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला, एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत

महरौली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश यादव के काफिले पर गोलीबारी के संबंध में मंगलवार रात एक प्राथमिकी दर्ज की गई.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव में मिली जीत के कुछ घंटे बाद महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से विधायक नरेश यादव पर अज्ञात लोगों ने मंगलवार देर रात को हमला कर दिया. इस हमले में आप के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है. महरौली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश यादव के काफिले पर गोलीबारी के संबंध में मंगलवार रात एक प्राथमिकी दर्ज की गई.

आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर फायरिंग करने के मामले पर साउथवेस्ट एडिशनल डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह ने कहा जांच में खुलासा किया कि एक हमलावर था. नरेश यादव निशाना पर नहीं थे. हमलावर विशेष रूप से उस व्यक्ति को निशाना बनाने के लिए आया था जिसे उसने गोली मार दी थी.

आप विधायक नरेश यादव ने कहा, ‘यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे हमले के पीछे का कारण नहीं पता है लेकिन यह अचानक हुआ. जिस गाड़ी में मैं था, उस पर हमला किया गया. मुझे यकीन है कि अगर पुलिस ने सही तरीके से जांच की तो हमलावर पकड़े जाएंगे.’

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘महरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला, अशोक मान की सरेआम हत्या, ये है दिल्ली में क़ानून का राज, मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव.’

पुलिस ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक और उनके समर्थक विधायक के निर्वाचन क्षेत्र महरौली में एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे.

आपको बता दें, दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है.

share & View comments