scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशतिहाड़ जेल में ‘आप’ मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला अपनी नाबालिग बेटी के रेप का आरोपी निकला

तिहाड़ जेल में ‘आप’ मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला अपनी नाबालिग बेटी के रेप का आरोपी निकला

जेल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, रिंकू ताराचंद पोक्सो के तहत जेल में बंद है और वह दिल्ली के मंत्री को प्रभावित करना चाहता था ताकि जेल में आराम से रह सके.

Text Size:

नई दिल्ली: जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ की कोठरी में मालिश करते हुए देखा गया शख्स न तो मालिश करने वाला है और न ही फिजियोथेरेपिस्ट – जैसा कि उनकी पार्टी आप ने दावा किया है – बल्कि अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार का आरोपी है.

जेल के एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया कि विचाराधीन 38 वर्षीय रिंकू ताराचंद दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जफरपुर कलां में काम करने वाला एक वर्कर है. वह जैन को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था ताकि तिहाड़ में आराम से रह सके. ताराचंद अगस्त 2021 में दिल्ली जेल में भेजा गया था.

एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘ताराचंद इस ‘काम’ के लिए जैन के सेल में बार-बार आता था. यह पहली बार नहीं है जब उसने जैन की मालिश की है. पिछले पांच या छह महीनों में वह उनकी कई बार मालिश कर चुका है.’

जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था.

जेल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, ताराचंद जैन की ‘सेवा’ कर रहा था. तिहाड़ के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि ऐसे कई काम हैं जिन्हें एक कैदी अपनी इच्छा से कर सकता है, लेकिन जेल में बंद किसी व्यक्ति की मालिश करना निश्चित रूप से उनमें से एक नहीं है.

सूत्र ने बताया, ‘अगर किसी को फिजियोथेरेपी की जरूरत है तो उसके लिए के लिए एक स्पेशल मेडिकल रूम है. मालिश या उपचार एक सेल के अंदर नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा कोई भी कैदी अपनी इच्छा से जेल के अंदर कई काम कर सकता है, मसलन खाना बनाना और साफ- सफाई… लेकिन किसी खास कैदी की खिदमत के लिए कोई काम इसमें शामिल नहीं है.’

जब पिछले हफ्ते वीडियो सामने आया, जिसमें ताराचंद पूर्व मंत्री की मालिश करते हुए दिखाई दे रहा था, तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने सहयोगी के बचाव में खुलकर सामने आए थे. उन्होंने कहा कि जैन की रीढ़ की हड्डी में दर्द की वजह से उनका फिजियोथेरेपी सत्र चल रहा था.

उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो को लेकर भाजपा के नेताओं का हंगामा जैन की ‘बीमारी’ का मजाक बनाने का एक प्रयास है. उनके मुताबिक उन्हें जेल के अंदर गिरने के बाद रीड की हड्डी में चोट आई थी.

महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल ने दिप्रिंट को बताया, ‘सभी तथ्यों को हमारे संज्ञान में लाया गया है और जांच शुरू की जा चुकी है. प्रमुख सचिव (गृह) को विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी गई है.

‘जैन को प्रभावित करने के लिए मालिश की और सेल की सफाई भी’

जेल के एक सूत्र के अनुसार, ताराचंद जेल में ‘आराम’ से रहने के लिए ‘जैन को प्रभावित’ करने की कोशिश कर रहा था. सूत्र ने कहा कि वह न सिर्फ जैन के सेल में जाकर उसकी मालिश करता था बल्कि कई मौकों पर वहां साफ-सफाई भी करता था.

तिहाड़ के सूत्र ने कहा कि रिंकू ने सोचा कि एक मंत्री जिसके पास गृह सहित कई विभाग हैं, वह जेल में उसके लिए जीवन आसान बना सकते हैं.

सूत्र के मुताबिक, ‘वह कभी-कभी जैन की मालिश करता था और साथ ही कई बार उनके सेल को भी साफ करता था. वह उनके और भी कई काम करता था. उस पर पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस) के तहत आरोप लगाए गए हैं.

13 सितंबर का यह कथित वीडियो तब सामने आया जब प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार जैन पर तिहाड़ जेल के अंदर विशेष इलाज कराने का आरोप लगाया था. ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ दिए जाने के आरोप के चलते महानिदेशक (जेल), संदीप गोयल के अलावा कम से कम 12 तिहाड़ अधिकारियों का तबादला किया गया.

अनुवाद : संघप्रिया मौर्या

संपादन: इन्द्रजीत

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट से कोई फायदा नहीं, यह जांच पुलिस की सुस्ती छिपाने की कोशिश भर है


 

share & View comments